कौशाम्बी पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर की कार्यवाही

यूपी सरकार व अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के निर्देश पर की कई कार्यवाही।

0
35

Uttar Pradesh: कौशाम्बी पुलिस (Kaushambi police) द्वारा धार्मिक सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर बडी कार्यवाही की गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर के निर्देशन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में धार्मिक सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर कौशाम्बी पुलिस (Kaushambi police) द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग में लाये जा रहे अवैध लाउडस्पीकर के विरुद्ध दिनांक 27 नवम्बर को प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव (SP Brijesh Srivastava) के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में मानक के विपरीत लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्रों पर कार्रवाई की गई है।

कुल 203 धार्मिक सार्वजनिक स्थल है। मानक के विपरीत 56 ध्वनि विस्तारक यंत्र पाए गए। 25 लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज मानक अनुसार कम कराये गये और 31ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से उतरवाए गए तथा सख्त हिदायत दी गयी है।