यूपी के कौशाम्बी कोखराज थाना पुलिस और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने औरैया जिले के रहने वाले 50 हजार के इनामी अभियुक्त और उसके साथी को कोखराज थाना क्षेत्र के रोही रेलवे ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। जहाँ पकड़े गए बदमाशों पर इंडियन ऑयल के पाइप लाइन से डीजल चोरी करने का आरोप है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा कारतूस बरामद करने का दावा किया है।
वही पुलिस ने बताया कि औरैय्या जनपद के रहने वाले बाबू शुक्ला का गिरोह इंडियन आयल के पाइप लाइन से डीजल चोरी करते हैं। पुलिस ने बताया कि बाबू शुक्ला का गिरोह इन दिनों कोखराज वा चरवा इलाके में इंडियन ऑयल के पाइप लाइन से डीजल चोरी करने में लगा था। मुखबिर से सूचना मिल गई जिस पर 50 हजार के इनामी अभियुक्त बाबू शुक्ला उर्फ शरद शुक्ला सहित उसके दूसरे साथी अवधेश दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।