कौशाम्बी: पुलिस ने 2 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाया जा रहा है अपराधियो के विरुद्ध अभियान।

0
19

कौशाम्बी के सराय अकिल पुलिस ने 2 अभियुक्तों को चोरी की 2 मोटर साइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस उ0नि0 अभिषेक शुक्ला मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 वांछित अभियुक्तों 1. अमित कुमार पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी बड़ा गढ़वा थाना व जनपद कौशाम्बी 2. अमरनाथ पुत्र मोहन लाल नि0 खरका फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को फकीराबाद पावर हाउस तिराहा के पास से मु0अ0सं0 155/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर वाहन संख्या UP 73 Y 3196 के साथ गिरफ्तार किया गया।

जमातलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तों की निशादेही पर मु0अ0सं0 147/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 01 अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर वाहन संख्या यूपी 73जे9176 बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।