कौशाम्बी: नेवादा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरहा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा मनमानी तरीके से आपात्रों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय योजना (PM housing and toilets) का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दरहा गांव मे बिना मुनियादी कराये ग्राम सचिव से मिलकर प्रधान ने अपात्रो का प्राधानमत्रीं अवास का फार्म भर दिया है। यदि योजना की जांच कराकर अपात्रो के फार्म को निरस्त नहीं किया तो अपात्रो के चयन हो जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि अपात्र लोगों का चयन कर योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव धन की वसूली भी कर रहे हैं।
योगी राज मे गरीबो को लाभ दिलाने के लिए बड़े अधिकारी लाख कोशिश कर ले लेकिन ग्राम प्राधान और पंचायत सचिव दरहा के मनमानी से गरीब कमजोर जरूरतमंद और योजना के पात्र योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं। प्राधानमत्रीं आवास स्वीकृति कराए जाने की गांव में बैठक भी नहीं कराई गई है। मुनादी भी नही कराई गई है, जिससे गांव के गरीब कमजोर और जरूरतमंद लोगों को बैठक की जानकारी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि खंड विकास अधिकारी नेवादा के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना (PM housing and toilets) की बैठक कराकर पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाए और अपात्र लोगों के चयन को निरस्त किया जाए।
Comments are closed.