Kaushambi: नशा मुक्त भारत एवं मिशन शक्ति के तहत रैली आयोजित कर लोगो को किया गया जागरुक

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं सहित अन्य लोगों को महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किया गया।

0
13

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी शासन द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ तथा ‘मिशन शक्ति अभियान फेज-3’ के अन्तर्गत 12 जून से 26जून तक चलाये जा रहे। 15 दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत सोमवार यानि 26जून को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी से ओसा चाराहे तक रैली आयोजित कर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की गयी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे की लत और उससे होने वाली मौतों से बचाया जा सके।

एसपी द्वारा बताया गया कि, नशीले पदार्थों का दुरुपयोग न केवल समाज को खोखला बनाता है, अपितु नशीली दवाओ व पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है। नशीले पदार्थों के सेवन से गृह क्लेश, झगड़ा, स्वास्थ्य सम्बन्धित बीमारियों, आर्थिक हानि, चोरी, हिंसा, अपराध एवं समाजिक कलंक आदि कई दुष्प्रभाव होते हैं ।

साथ ही मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं सहित अन्य लोगों को महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 112 आपातकालीन पुलिस सेवा, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड लाइन नंबर 1090 वीमेन पावर लाइन, 108/102 एंबुलेंस सेवा की जानकारी दी गयी। रैली के उपरान्त पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत अपराधों से बचाव व सावधानी रखने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।