Kaushambi: नगर पालिका परिषद भरवारी (Bharwari) के वार्ड नंबर 12 कृष्णानगर के चकमाहपुर में फूलचंद्र के घर से गनेश प्रसाद के घर तक नगर पालिका भरवारी के ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई जा रही है। मोहल्ले के लोगों ने खराब बन रही सड़क का विरोध किया और रामप्रकाश आदि ने पार्षद सूरज यादव के घर जा कर शिकायत किया कि 10-1 से घटिया सीमेंट बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
इस पर पार्षद ने तत्काल जेई मनोज सिंह को फोन के माध्यम से लोगो की समस्या को अवगत कराया। जेई मनोज सिंह ने कुछ देर बाद मौके पर पहुंच कर बन रही सीसी सड़क की जांच की तो सड़क में घटिया बालू व लोकल केजीएस सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था। मौके पर अनियमितता पाई गई। सड़क बना रहे ठेकेदार को मना किया और कहा कि आप सीसी सड़क में मोरंग बालू डालिए और नान ट्रेड ओपीसी सीमेंट लगाइए जो मानक में है, वही बनाए। यह कहकर जेई मनोज सिंह वहाँ से चले गए।
जेई के जाने के पश्चात ठेकेदार जबरन गुंडई के बल पर सड़क बनाने लगा। जब फिर मोहल्ले वालों ने विरोध किया तो ठेकेदार ने कहा मैं इसी तरह काम करूंगा। जहा शिकायत करना है जा कर करो। सब कमीशन लेते है। पार्षद सूरज को जब इस बात की जानकरी हुई तो जिलाधिकारी कौशांबी (Kaushambi) के सीयूजी नंबर पर तत्काल जानकारी दी। पुनः सूरज यादव ने जेई मनोज सिंह से फोन पर बात की तो जेई ने कहा कि मेरे मना करने के बाद भी सड़क निर्माण क्यों कर रहा है? मैं अभी एक लेटर ठेकेदार के खिलाफ लिख कर नगरपालिका को दे रहा हूँ।