Kaushambi: पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव मे आधी रात को घर के बगल में बने छप्पर मे लगी संदिग्ध परिस्थितियों में आग से वृद्ध महिला की जलकर मौके पर मौत हो गयी। ठंड का महीना है। आधी रात को अचानक छप्पर में आग कैसे लगी? यह रहस्य बरकरार है। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव निवासी शान्ती देवी उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी स्व० छोटेलाल रैदाश तीन लड़कों के साथ गांव के बाहर खेत मे घर बनाकर रहती थी। बड़ा लड़का गरीब दास अपना परिवार घर पर छोंड़कर खुद व दोनो भाई शिवप्रसाद व रामप्रसाद परिवार सहित ईंट भट्ठे पर अलग अलग मजदूरी करते हैं। जबकि छोटा लड़का शीतला प्रसाद जिसकी शादी अभी नही हुई, वह गांव के पुराने मकान मे रहता है।
वृद्ध महिला रोज की तरह गरीब दास के यहां खाना खाकर छप्पर के नीचे सो रही थी। शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे अचानक छप्पर धू धू कर जलने लगा, लेकिन परिजनो को इसकी जानकारी नही हो पाई। छप्पर से सौ मीटर दूरी बने नलकूप मे मौजूद रहे लोगों ने देखा और देखकर हो हल्ला किया। तब तक और भी ग्रामीण इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुंचने के बाद देखा और आग को बुझाया। तब तक शान्ती देवी की पूरी तरह से जलकर मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी को दी। चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।