Kaushambi: करारी कोतवाली के समीप एसबीआई बैंक के पास एक विद्युत कर्मी पोल पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था। तभी अचानक पावर हाउस कर्मियों ने विद्युत सप्लाई शुरू कर दी, जिससे वह विधुत करंट की चपेट में आ गया। वहाँ से उसके दोनों हाथ छूट गए और वह ट्रांसफार्मर में गिर गया। जहाँ पर लाइट होने की वजह से वह बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर सूचना पाकर थाना करारी की पुलिस पहुंच गई और उसे तत्काल एंबुलेंस में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक लाइनमैन ऋषभ जायसवाल उम्र 35 वर्ष पुत्र शिव प्रकाश जायसवाल निवासी ममफोर्डगंज प्रयागराज रविवार की शाम लगभग आठ बजे करारी के स्टेट बैंक के पास विद्युत पोल में कुछ गड़बड़ी को ठीक करने के लिए चढ़ा था। उसने फोन के जरिए पावर हाउस से सिट डाउन लिया था लेकिन विद्युत पोल पर चढ़ने के बाद पावर हाउस के विद्युत कर्मियों ने बिजली सप्लाई शुरू कर दी, जिससे उसे विद्युत का तेज झटका लगा और वह विद्युत पोल से नीचे ट्रांसफार्मर पर गिर गया। हादसे में लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे जहाँ रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो वह रोते बिलखते आए और उसका शव अपने साथ अपने निवास स्थान पर ले गए।