कौशाम्बी: प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी हत्या

2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, कौशाम्बी पुलिस को मिली सफलता

0
10
Kaushambi

Kaushambi: बीते दिनों थाना संदीपनघाट के ग्राम मुजाहिदपुर के चौकीदार द्वारा सूचना दी गयी कि गांव के बाहर एक शव पड़ा है। शव की पहचान कर मृतक के परिवारीजनों को अवगत कराया गया। चौकीदार की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/23 धारा 302/364/201/34/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

इस क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों जानू उर्फ विश्वास पुत्र जयकिशन, जयकिशन पुत्र स्व0 भुल्लन नि0गण बाकराबाद थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर कोइलहा बार्डर से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक रोहित का अभियुक्त जयकिशन की लड़की से प्रेम प्रसंग था। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतक रोहित का अभियुक्त जयकिशन की लड़की से प्रेम प्रसंग था, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से अगवा कर मृतक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचलकर कपड़ों को जला दिया था तथा शव को लाकर संदीपनघाट थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।