कौशाम्बी: पूर्व सांसद के दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

प्रतापगढ़ के ठेकेदार का कौशाम्बी की रेल लाइन पर शव मिलने का मामला

0
76

Uttar Pradesh: कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के कोखराज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात प्रतापगढ़ के युवक की हत्या कर लाश को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया था। मृतक के परिजनों ने बलरामपुर के पूर्व सांसद के दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार देर रात सीसीटीवी फुटेज के जरिए कई जगहों पर छापेमारी की। साथ ही कोखराज टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों का वीडियो खंगाला। पुलिस ने रविवार को मृतक के भाई शाहीद की तहरीर पर बलरामपुर के पूर्व सांसद के दामाद रमीज खान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रतापगढ़ के जेठवारा निवासी मो. शकील उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद याकूब प्रॉपर्टी के कारोबार के अलावा ठेकेदारी भी करता था। मो. शकील की शुक्रवार की देर रात रोही बाईपास के समीप रेलवे पटरी के किनारे लाश मिली थी। शव से कुछ ही दूरी पर शकील की कार लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी थी। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद मृतक के भाई मोहम्मद शाहिद ने मो. शकील की हत्या करने का आरोप बलरामपुर के पूर्व सांसद के दामाद रमीज खान पर लगाया। परिजनों का आरोप था कि रुपये के लेनदेन को लेकर पूर्व सांसद के दामाद ने शकील को फोन करके हाईवे पर बुलाया था और एक ढाबा में रुकने के बाद बहाने से उसको मार डाला और रोही में रेलवे लाइन पर लाश फेंक दी गई।

शनिवार की देर रात एसओजी व कोखराज थाना पुलिस ने रोही बाईपास के पास स्थित ढाबे से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की। साथ ही कातिलों की सुरागरशी शुरू कर दी है। पूरे मामले में कोखराज थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि मृतक के भाई शाहीद की तहरीर पर बलरामपुर के पूर्व सांसद के दामाद रमीज खान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।