कौशांबी: तेज रफ्तर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई बहन घायल

0
42

Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरुआ गांव के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनो भाई बहन दूर जा गिरे, जिससे मोटरसाइकिल को चला रहे युवक का पैर टूट गया और पीछे बैठी युवक की बहन को भी गंभीर चोट आई है। दुर्घटना को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायलों की पहचान रमन तिवारी पुत्र सुरेश कुमार व सरिता तिवारी पुत्री सुरेश कुमार निवासी ग्राम जलालपुर शाना थाना चरवा के रूप में हुई है। दुर्घटना के कारणों की लिखित शिकायत सुरेश कुमार ने चरवा थाना प्रभारी से करते हुए बताया कि उसका लड़का रमन और लड़की सरिता अपनी पल्सर बाइक पर सवार होकर फतेहपुर से अपने घर आ रहे थे।

जैसे ही वे लोग बेरुआ चौराहे के पास पहुंचे तो इतने में चरवा की तरफ से आ रही कार जिसका चालक दीपक शुक्ला पुत्र राम लखन ग्राम मोहड्डी पुर थाना कौशाम्बी (Kaushambi), शराब के नशे में कार को लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में चला रहा था। उसने रमन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुरेश कुमार का बेटा रमन और बेटी सरिता दोनो चोटिल हुए हैं। इस दुर्घटना में रमन के दाहिने पैर और शरीर पर गंभीर चोट आई है।