kaushambi: योगी सरकार ने बालू के अवैध खनन ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से अंकुश लगाए जाने के लिए ई टेंडरिंग के माध्यम से टेंडर कराए जा रहे है। बालू घाटों में सीमांकन चिन्हित किये गए है। बालू की अवैध खनन रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी कैमरा व कांटा लगाने के आदेश दिए। किन्तु मुख्यमंत्री के इस आदेश का कौशांबी (kaushambi) में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। बालू घाटों पर लगे कांटा व सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह मूकदर्शक बने हुए हैं। रात में मशीनों से गहरे पानी से निकाला जा रहा है मोरम और दिन भर उसी बालू को लोडिंग किया जा रहा है। घाट में भी ट्रक और डंपर में ओवरलोड लोडिंग किया जा रहा है। जिससे सरकार को भारी क्षति पहुँचायी जा रही है। वहीं जिले की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
हालांकि जिलाधिकारी ने जाँच करायी है। लोगों का मानना है कि घाट संचालक के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। अब देखना ये है कि जिलाधिकारी द्वारा घाट संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।