कौशाम्बी: पशुपालकों को पशुओं के इलाज में सुगमता मिले इस उद्देश्य से सीएम ने जिले को पांच मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन (Mobile Veterinary Unit van) उपलब्ध कराई है। रविवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार और सांसद विनोद सोनकर ने हरी झण्डी दिखाकर मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन को रवाना किया और इस वैन से पशुपालकों को होने वाले लाभ के बारे में बताया।
शासन द्वारा जनपद कौशाम्बी को 05 मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन (Mobile Veterinary Unit van) उपलब्ध करायी गयी है। वैन जनपद के 05 स्थानों- पशु चिकित्सालय सिराथू, चायल, भरवारी, मंझनपुर एवं पश्चिमशरीरा में खडी रहेगी। जनपद के पशुपालको द्वारा अपने बीमार पशुओं के उपचार के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1962 पर काल करने पर तत्काल मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन(वैन में पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे) पशुपालक के घर पहुंचकर बीमार पशु का उपचार करने का कार्य करेंगी। उन्होंने जनपद के पशुपालकों को सूचित किया है कि अपने बीमार पशु के उपचार के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1962 पर काल करें। वैन तत्काल आपके घर पहॅचकर पशु का उपचार करने का कार्य करेंगी।
बतादे कि मुख्यमंत्री ने आज रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन (Mobile Veterinary Unit van) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1962 का शुभारभ किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 कलेक्ट्र्रेट,कौशाम्बी में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के उदबोधन को सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार सागर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।