कौशांबी: पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

0
43

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरे बदमाश फ़रार हो गये। आपको बता दे कि ये वहीं बदमाश है जिन्होंने बकरा चोरी कर भागते समय सिपाही अवनीश को टक्कर मारी थी। हादसे में सिपाही अवनीश की मौत हो गयी थी। आरोपी बदमाश का नाम राजेश केसरवानी बताया जा रहा। प्रयागराज के शंकरगढ़ का रहने वाला है आरोपी बदमाश।

सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह को मुखबिर की सूचना मिली थी कि आरोपी पिपा का पुल पार करके बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था। विनीत सिंह ने मय फोर्स के साथ घेरा बंदी की और बदमाश को सरेंडर करने को कहा। जवाब में बदमाश ने ताबड़-तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया। आपको बता दे कि यह मुठभेड़ पुरख़ास गाँव के पास हुई।

प्राप्त जानकारी से पता चला है कि घायल बदमाश प्रयागराज के शंकरगढ़ का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल और तमंचा बरामद किया गया है। 7 दिन पहले इन्ही बदमाशों ने सिपाही अवनीश पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी थी। सिपाही की मौके पर मौत हो गई थी।