कौशाम्बी: आरओ एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड अमित सिंह गिरफ्तार

प्रति अभ्यर्थी 15 लाख रुपए का रेट तय हुआ था, वही अभ्यर्थियों से 2- 2 लाख रुपए एडवांस भी लिया गया था।

0
39

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी पुलिस और यूपी एसटीएफ और को बड़ी सफलता मिली है आरओ एआरओ परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ और कौशाम्बी पुलिस की टीम ने अमित सिंह को गिरफ्तार किया है। अमित सिंह ने नकल कराने के लिए 40 अभ्यर्थियों की व्यवस्था की थी।

प्रति अभ्यर्थी 15 लाख रुपए का रेट तय हुआ था, वही अभ्यर्थियों से 2- 2 लाख रुपए एडवांस भी लिया गया था। पकड़ा गया युवक अमित सिंह पूर्व में सीटीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में कंकरखेड़ा मेरठ से जेल भी जा चुका है और यह मूल रूप से गोंडा जिले का रहने वाला है और पिछले कई सालों से लखनऊ में रहता है। परीक्षा के पेपर लीक मामले में गैंग के अन्य सदस्य जेल भेजे जा चुके है। लिखा-पढ़ी कर मंझनपुर थाना पुलिस ने अमित सिंह को न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।