Kaushambi: प्राथमिक विद्यालय के कक्ष की लिंटर गिरने से मज़दूर की गई जान

तीन घंटे देरी पर पहुंची जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मजदूर को बाहर निकाला गया।

0
87

कौशांबी जिले में प्राथमिक विद्यालय में कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें भ्रष्टाचार के चलते खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके चलते अचानक निर्माणाधीन कक्ष का लिंटर धराशाही हो गया। लिंटर के मलबे में दबने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिलाधकारी के मुताबिक, ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर आरोप

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़ेसर गांव की है। जहां भड़ेसर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा है। बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन कक्ष का लिंटर डाला जा रहा था। वहीं पर अंबावां पूरब निवासी मूलचंद्र का 20 वर्षीय बेटा जितेंद्र सरोज प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे एक कक्ष में मजदूरी कर रहा था। परिवार वालों का कहना है कि, गुरुवार की शाम कक्ष का लिंटर ढाला जा रहा था। इस दौरान जितेंद्र कुमार ऊपर खड़ा होकर लिंटर का मसाला बराबर कर रहा था। आरोप है कि, भ्रष्टाचार के चलते ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था।

लिंटर का पूरा मलबा मज़दूर के ऊपर गिर गया

यही कारण था कि अचानक नीचे से बल्ली टूट गई और मजदूर नीचे आ गिरा और लिंटर का पूरा मलबा उसके ऊपर आ गिरा। मजदूर के मलबे में दबने से साथी मजदूरों में हड़कंप मच गया। लिंटर गिरने के बाद मजदूर को निकालने के बजाय मौके पर मौजूद ठेकेदार भाग खड़े हुए। जिसके बाद मजदूरों ने अपने साथी मजदूर को निकालने की कोशिश शुरू की लेकिन घंटों बीतने के बाद कोई भी सफलता नहीं मिली। लगभग तीन घंटे देरी के पहुंची जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मजदूर को बाहर निकाला और आनन-फानन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जहां जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर जितेंद्र सरोज के मौत की सुचना मिलते ही परिवार वालो के बीच कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनने के बाद घरवालों सहित सभी बेहद मायूस है। वही, जिला अस्पताल पहुंची मंझनपुर पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहाँ परिवार वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।