Kaushambi: महेवाघाट थाना क्षेत्र के मवई गांव के पास शुक्रवार की सुबह बाइक सवार लैब टेक्नीशियन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार बाइक समेत आगे खड़े ट्रक में चिपक गए और तड़प तड़प कर घटनास्थल पर लैब टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र के मनका पुर गांव निवासी चंद्रभान सिंह, उम्र 50 वर्ष स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर वर्तमान में जनपद चित्रकूट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ में कार्यरत थे। रोजाना की भांति शुक्रवार को वह अपने बाइक से मऊ अस्पताल ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार लैब टेक्नीशियन महेवाघाट थाना क्षेत्र के मवई गांव के पास पहुँचे, सामने से आ रही तेज गति ट्रक को बचाने के चक्कर मे पहले से सड़क पर खड़ी खराब ट्रक के पीछे बाइक खड़ी कर के खड़े हो गए। उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार डंफर ट्रक आई और खड़ी बाइक को जोर दार टक्कर मारते हुए पहले से खराब खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दो ट्रकों के बीच चिपक गए और मौके पर उनकी स्थिति दयनीय हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंची। एंबुलेंस की मदद से लैब टेक्नीशियन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक अपने पीछे पत्नी रेखा सिंह एवं दो पुत्र क्रमशः पंकज सिंह उम्र 26 वर्ष और आदित्य सिंह उम्र 22 वर्ष को छोड़ गए है। लैब टेक्नीशियन की मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।