उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले बैंक से रुपए निकाल कर जा रही महिला से 50 हजार रुपए लूट करने का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरप्रांतीय दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पकड़े गए आरोपियों से लूट की रकम बरामद की है। अंतर प्रांतीय लुटेरे किसके संरक्षण में कौशांबी में पल रहे थे पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।
थाना कोखराज के सिंधिया चौकी अंतर्गत 26 जून को महिला के साथ 50 हजार रुपये लुटाने की घटना सामने आयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम मे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य की मदद से थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये दो अभियुक्तों विजय प्रसाद पुत्र रामचन्द्र प्रसाद निवासी व थाना चिरैया बाजार जनपद मोतीहारी (पूर्वी चम्पाहा), राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुदेव बहादुर नगर टीपी गली नं0 13 फगवाड़ा, सिटी कपूरथला, पंजाब को परसरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर घटना से सम्बन्धित 45 हजार रुपये बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।
Comments are closed.