Kaushambi: यूपी के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के सराय अकिल कस्बे के एक अखबार के पत्रकार कनितकर अग्रहरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्रकार की मौत से परिजनों एवम पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी एवम ससुरालीजनो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। वही मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
मामला सराय अकिल कस्बे का है, जहाँ के एक अखबार के पत्रकार कनितकर अग्रहरी की पत्नी लगभग एक साल पूर्व अपने मायके चली गई थी। पत्नी के मायके चले जाने और ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर तीन दिन पहले पत्रकार कनितकर ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हे नजदीक के अस्पताल ले गए, जहाँ से उन्हे प्रयागराज युनाईटेड मेडिसिटि के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ रविवार की सुबह इलाज के दौरान पत्रकार की मौत हो गई।
पत्रकार की मौत से जहाँ एक ओर परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। वही पत्रकार समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने कनितकर की पत्नी सोनम, ससुर सुरेश, सास सुनीता, साला संजय व राजू मामा और दीना मौसी सास पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।