कौशाम्बी: 37 किलो गांजा के साथ अंतर्जनपदीय तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट से प्रयागराज गांजा सप्लाई करने जा रहे युवको को कौशांबी पुलिस ने दबोचा

0
68

Kaushambi: चित्रकूट जनपद के राजापुर से गांजा सप्लाई करने प्रयागराज जा रहे युवको को कौशांबी (Kaushambi) पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 37 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया है, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कौशांबी पुलिस की यह बड़ी सफलता है। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने दी है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस व स्वाट टीम बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने अंधावा नहर पुलिया पश्चिम शरीरा के पास से तीन अभियुक्तों आशीष सिंह पुत्र गया प्रसाद सिंह निवासी ग्राम खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट, रेहान अहमद पुत्र अफसाह अहमद व इदरीस अहमद पुत्र लल्लन निवासीगण ग्राम बसेढ़ी उपरहार थाना संदीपनघाट को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से दो बोरे में 37 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की है। गांजा तस्करी में लंबे समय से लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर अदालत में पेश किया है, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।