कौशाम्बी: मासूम बच्ची को स्कूली बस ने कुचला, मौके पर मौत

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

0
40

यूपी के कौशाम्बी जनपद में स्कूल जाने के लिए भाई के साथ घर के बाहर निकली मासूम बच्ची को स्कूल बस ने कुचल दिया, हादसे में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

मामला चरवा थाना क्षेत्र के छोटी सिरियावां कला की है जहां मोहम्मद कासिम का बेटा मोहम्मद आबान भरवारी स्थित ND स्कूल में पढ़ता है, सुबह जब स्कूली बस लेने आई तो आबान के साथ दो साल की मासूम ईनाया बानो भी बाहर उसके साथ निकल आई, तभी स्कूल बस के चालक ने बस को पीछे कर दिया, जिसमे मासूम बच्ची टायर के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई।

मासूम बच्ची में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची चरवा थाना पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।