Kaushambi: पलक झपकते ही युवक की बाइक उड़ा ले गया चोर

भरवारी में लगातार हो रही चोरी को रोक पाने में विफल हुए तेज तर्रार चौकी इंचार्ज।

0
112

Kaushambi: कौशाम्बी (Kaushambi) थाना कोखराज अंतर्गत पुलिस चौकी भरवारी क्षेत्र के नया बाजार निवासी एवम पूर्व स्व ब्यापरी नेता के पुत्र जितेंद्र कुमार केशरवानी की हीरो होंडा बाईक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यह मामला नया बाजार निवासी पूर्व स्व ब्यापारी नेता मिश्री लाल के पुत्र जितेंद्र कुमार का है।

वह बाजार से आकर अपने घर पर ताला बंद कर बाईक को खड़ी कर घर के अंदर गए ही थे कि पलक झपकते ही चोर बाईक लेकर चले गए। जब वापस आकर देखा तो उसकी बाईक नही थी। जहाँ आसपास न मिलने पर उन्होंने पुलिस चौकी पर पहुँच कर चोरी की गई बाईक की लिखित सूचना दीl

पुलिस मौके पर पहुँची बाइक ढूंढने लेकिन उसे नहीं मिल सकी। वही, चोर बाईक को चुरा तो ले गए है लेकिन अपने पीछे चोरी की घटना को सामने दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद कर गए। जिसके तहत पुलिस चोर को ढूंढने में सफल साबित होगी। जिसकी वीडियो पुलिस के हाथ लग गयी है।

24 घंटे बीतने के बाद भी अब तक पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा है

अब सवाल उठता है इतनी बड़ी चोरी को आसान या यह कहें कि अगर पुलिस चाहती तो वीडियो क्लिप के जरिए चोर तक पहुँच सकते थे। 24 घंटे बीतने के बाद भी अब तक पुलिस ने उस चोर को नहीं पकड़ा है।

इससे पहले मात्र एक दिन पूर्व लाखो रुपए के चोरी करते व्यापारियों द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए दो युवकों को भी पुलिस को सुपुर्द किया गया। जहाँ चोरो ने सब कुछ बता दिया था लेकिन लाखो रुपए का लोहा कहा बेचा गया है। पूरी जानकारी मिलने के बाद भी कुछ बरामदगी नही कर सके।

एक माह में दर्जनों चोरी के मामले सामने आये है

अब सवाल उठता है कि चौकी इंचार्ज क्यों चोर तक नही पहुँच पा रहें है इससे साफ जाहिर होता है कि एक माह में लगभग दर्जनों चोरी में किसी चोरी का खुलासा न कर पाना यह अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह हैl

इस तरह से हो रही चोरी से जहाँ एक तरफ व्यापारियों मे रोष हैl वही कस्बाई अब कहने को मजबूर है कि चोरों और पुलिस की दोस्ती भरवारी में देखने लायक हैl यहाँ के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ऐसे तेज तर्रार चौकी प्रभारी को कब तक क्षमा का पात्र बनाते रहेंगे या कोई प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगेl