Uttar Pradesh: कौशाम्बी जिले (Kaushambi district) में हल्की बारिश में ही सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है। इन गढ्ढों में बाइक और साइकिल सवार लोग गिरकर घायल हो जाते है, लेकिन विभाग है कि देखकर भी अनदेखी कर रहा है। विभागीय अनदेखी और लापरवाही के चलते जहा एक ओर बाइक और साइकिल सवार राहगीर गिरकर चोटील हो रहे है, वही बड़ी गाड़ियों के भी फंसने की आशंका बनी रहती है। बारिश के बाद सड़क बह जाने से विभागीय भ्रष्टाचार की कलाई खुल रही है।
कौशाम्बी जिले (Kaushambi district) के मंझनपुर से मूरतगंज जाने वाली फोरलेन सड़क में कादीपुर पुल के पास हल्की बारिश में ही सड़क का कुछ हिस्सा बह गया और सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है, जिसमे गिरकर बाइक और साइकिल सवार घायल हो रहे है। इसी रास्ते से सभी अधिकारी प्रतिदिन गुजरते है लेकिन कोई भी अधिकारी इस और अपना ध्यान आकर्षित नही कर रहा है जिसके चलते आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।