उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में खाद्य सुरक्षा प्रयागराज की टीम और उप जिलाधिकारी सिराथू क्षेत्राधिकार सिराथू के साथ सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर में हीरा कोल्ड स्टोर के अंदर चल रही राघव दूध डेयरी में छापा मार कर नमूना संकलित किया। डेरी में छापे की सूचना पर डेयरी संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए मौके पर सिर्फ दो ही कर्मचारी मौजूद मिले, जहाँ मौके पर दुर्गा डेरी बंद पाई गई और राघव देरी संचालित पाई गई।
जब इस कार्यवाही के बाबत सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज संजय कुमार पांडेय से पूछा गया तो बताया राघव डेरी दुर्गा डेरी के चलनी बुकलेट में दूध का खरीदना पाया गया है जब की दुर्गा डेरी बंद चल रही है राघव डेरी से दूध का सैंपल लिया गया है।

इसके पहले भी ये अभिषेक डेरी नाम से संचालित था इसी कैंपस में जिसके विरुद्ध पर में कार्यवाही भी हुई है। दो नमूने लिए गए थे जो सब स्टैंडर्ड पाए गए थे मुकदमा लिखा गया है और पचास हजार जुर्माना भी वसूला गया था आज यह कार्यवही इंटेलिजेंस की सूचना पर शासन के निर्देशानुसार किया गया है।