कौशाम्बी: विद्युत शार्ट सर्किट से छप्पर की दुकान में लगी आग

0
25
Kaushambi

Kaushambi: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव में जीटी रोड पर छप्पर की दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में आग लगने के बाद देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

आपको बता दें कि मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव निवासी गूंगा सरोज जीटी रोड किनारे छपरानुमा घर बनाकर पान बिस्कुट की दुकान चलाता है। बुधवार को दोपहर में दुकान के समीप लगे विद्युत पोल पर केबल में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण करके दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान राख का ढेर बन गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि गरीब व्यक्ति का काफी नुकसान हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा केबल सही से नहीं खिंचाई गई है, जिसके चलते शार्ट सर्किट होता रहता है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गरीब की रोजी रोटी चली गई है।विद्युत सप्लाई छबीलेपुर विद्युत उपकेन्द्र से बताई जा रही है।