Kaushambi: जिले में गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। आग से घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद घर के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
ज्ञात हो कि घटना कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के कोखराज थाना क्षेत्र टेढ़ीमोड़ अंदावा की है। जहां के राजेश कुमार पटेल पुत्र राज किशोर राजगीर है। मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रात में उसकी पत्नी मनोरमा गैस चूल्हे पर दूध पका रहा थी। अचानक गैस पाइप लीक हो जाने से चूल्हे से आग लग गई। आग बढ़ती देख महिला चिल्लाती हुई कमरे से बाहर निकल गई।
जब तक गृह स्वामी और आवाज सुनकर जुटे पड़ोसी आग पर काबू पाते और पाइप व रेगुलेटर को सिलेंडर से अलग करते, लगी आग से कमरे में रखा हुआ इनवर्टर, बैटरी, मोबाइल, लैपटाप, मिक्सी मशीन, कपड़े, राशन और 6000 रुपए नगदी सहित सब कुछ जलकर राख हो गया ।