कौशांबी: चलती ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

0
10

यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही एक ट्रेन की एक बोगी में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वही आग लगने की सूचना रेलवे की टीम को दी गई तो मौके पर पहुंचे टीम ने पूरे मामले पर काबू पाया।

गोरखपुर से कानपुर जा रही थी ट्रेन

कौशांबी (Kaushambi) जिले में गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज जंक्शन को रवाना हुई चौरी चौरा एक्सप्रेस जैसे ही भरवारी स्टेशन पर रुकी तो पास में मौजूद प्लेटफार्म के कुछ यात्रियों ने ट्रेन के पहियों से उठता धुंआ देखकर शोर मचाया इससे सवारी गाड़ी के ट्रेन डिब्बे में बैठे यात्रियों में कुछ यात्री जान बचाने के लिए इधर-उधर ट्रेन से कूदने लगे। भरवारी स्टेशन के पास चौरी-चौरा ट्रेन की एक बोगी से लोगों ने धुंआ उठता देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों ने आग की सूचना रेल कर्मियों को दिया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने गाड़ी के डिब्बे में लगी आग बुझाई गई। आग बुझाकर ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया है। आग लगने से काफी देर तक प्लेटफार्म में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इतना होने के बाद जहां चोरी चोरा अपने निर्धारित समय पर पहुंचने वाली थी वहीं पर ट्रेन का लेट का सामना करना पड़ेगा।