कौशाम्बी: थाना परिसर में बनी मंदिर की रेलिंग तोड़कर दान पेटिका उठा ले गए बेखौफ चोर

2
26

Kaushambi: बेखौफ अपराधियों को अब सराय अकिल पुलिस का तनिक भी भय नहीं रह गया है। सराय अकिल क्षेत्र में चारों तरफ अराजकता फैली हुई है। अपराधी, चोर माफिया बेखौफ दिखाई पड़ रहे हैं। बेहतर पुलिसिंग की बात करने वाली पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। इसी बीच सराय अकिल थाना परिसर में बने शिव मंदिर की रेलिंग तोड़कर शुक्रवार की रात को मंदिर के भीतर रखी दो दान पेटिका बेखौफ चोरों उठा ले गए हैं। सराय अकिल थाना परिसर के भीतर बने शिव मंदिर से दान पेटिका चोरी चले जाने के बाद थाना पुलिस पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके 10 वर्ष पहले भी एक वृद्ध अकेली महिला के घर के भीतर सराय अकिल थाना परिसर से घर में घुसे चोरों ने गरीब महिला के घर का बर्तन, जेवर आदि सामान उठा ले गए थे। मामले में तत्कालीन कप्तान ने थानेदार पर कार्यवाही कर महिला के घर में चोरी की घटना का खुलासा किया था लेकिन क्या इस बार थाना परिसर में बनी शिव मंदिर से दो दान पेटिका उठा ले जाने के मामले का पारदर्शी तरीके से खुलासा हो पाएगा।

नगर की जनता बेहतर पुलिसिंग पर सवाल उठाने लगी है कि थाना परिसर में 24 घंटे संतरी पहरेदार की तैनाती होती है। दीवान के कमरे में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी होती है। थाना कभी सुनसान नहीं होता। पुलिसकर्मियों का आना जाना लगा रहता है और पुलिसकर्मियों का चोर उचक्कों के ऊपर दहशत भी होती है लेकिन सराय अकिल के क्षेत्र में चोर उचक्के इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि अब उन्हें थाना परिसर के भीतर बने मंदिर में भी चोरी करने में भय नहीं लग रहा है। गांव क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ थाना परिसर के भीतर बनी शिव मंदिर की रेलिंग तोड़कर चोरी कर ले जाने के मामले में बेखौफ चोरो को तनिक भय नहीं लगा है। यह सराय अकिल कोतवाली पुलिस की सक्रिय पुलिसिंग की मिसाल बन गई है।

Comments are closed.