कौशाम्बी: किसान ने तहसील परिसर में जाकर किया आत्मदाह का प्रयास

पुलिस ने किसान को हिरासत में लिया।

0
27

Kaushambi: यूपी के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी के सामने एक वृद्ध किसान द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास का किया गया। हालांकि किसान आगे कुछ करता उससे पहले उसे तहसील परिसर में मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया। घटना के पीछे का कारण ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित किसान ने मामले में शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से यह घातक कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के सिराथू तहसील के निदूरा गाँव के रहने वाले रग्घू पटेल के मुताबिक उसके जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं।शिकायत करने पर भी उसकी नही सुनी जा रही है, जिसके चलते उन्होंने आत्म दाह का प्रयास किया। पूरे मामले में सिराथू एसडीएम महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गाटा संख्या 424 में सभी लोग पट्टे के आधार पर सभी लोग अपने -अपने स्थान पर काबिज है।

शिवकली पटेल जोकि अपने स्थान पर निर्माण कर रही है और उस जमीन से रास्ता चाह रहे हैं, जिसके चलते रघु ने अपने ऊपर डीजल डाला था। मामले को संज्ञान लेकर सीओ सिराथू ने प्रकरण की जाँच की कर रहें हैं। किसान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।