Kaushambi: सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावां गांव मे नलकूप के स्टार्ट में उतरे करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि कौशाम्बी (Kaushambi) के सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावां गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र सुंदरलाल 38 वर्ष खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। स्वजनों ने बताया की सुबह धान के खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान नलकूप के स्टाटर्र में उतर रहे करंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। खेत की ओर गए लोगों ने देखा तो जानकारी स्वजनो को खबर दी जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही परिवार में रोना पीटना मचा हुआ है। मृतक की शादी लगभग दस वर्ष पहले हुईं थी जिसके कोई बच्चे नहीं है।