Kaushambi: मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर गांव में नाबालिक बालिका से रेप के मामले में मंझनपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 625 सन 2020 के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अदालत से रेप आरोपी को जमानत मिल गई है। जमानत के बाद जेल से रिहा होने के बाद रेप आरोपी का आतंक व्याप्त है। रेप पीड़िता नाबालिक बालिका के परिजनों को रेप के मुकदमे में सुलह समझौता के लिए आए दिन आरोपी द्वारा धमकी दी जाती है। मारपीट की जाती है। गाली गलौज दिया जाता है, जिससे पीड़ित परिवार परेशान है। 27 नवंबर को फिर रेप आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकी दी। रेप आरोपी के पिता ने लाइसेंसी बंदूक लेकर पीड़ित परिवार को दौड़ा लिया और जान से मारने का प्रयास किया। मामले के शिकायत थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 30 नवंबर को हुई लेकिन रेप आरोपी और उसके पिता पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है। 15 दिसंबर को फिर पीड़ित बालिका की मां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची और आरोपी की कहानी बताते हुए मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है।
Kaushambi: जेल से छूटने के बाद रेप आरोपी के आतंक से पीड़ित परिवार परेशान
रेप के मुकदमे में सुलह समझौता के लिए आए दिन आरोपी द्वारा दी जाती है धमकी।