कौशांबी: रविवार की शाम अचानक तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है और उनके चेहरे मुरझा गए हैं। खेतों में फसल पक कर तैयार है और तेज बारिश होने से फसल खराब होने की उम्मीद जताई जा रही है। तेज बारिश के चलते कृषि उपज के खराब होने की संभावना से किसानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों किसानों के आलू की फसल अभी भी खेतों से खुदाई नहीं हो पाई। तेज बारिश के चलते किसान आलू की फसल को बारिश के पानी से बचा नहीं पाए। इससे किसानों के चेहरे पर भारी मायूसी देखने को मिल रही है। रविवार को शाम से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा था। सर्द हवाओं का सितम जारी है और इसके साथ ही शाम लगभग 6 बजे से बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। देखते ही देखते यह बूंदाबांदी का दौर झमाझम बारिश में बदल गया। अचानक जोरदार बारिश व आसमान से तड़प गरज से किसानों में अफरा-तफरी मच गई। चना मटर सरसों की फसल भी तेज बारिश से प्रभावित हुई है।