कौशाम्बी: पिता की मौत के सदमे में युवक ने पिता की तेरहवीं से पहले की आत्महत्या

परिजनों में मचा कोहराम।

0
29

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में एक अनोखी घटना सामने आयी है। पिता की मौत के बाद से गुमशुम रह रहे एक युवक ने सदमे में आकार अपने पिता की तेरहवीं से पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे का कारण शराब की लत बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।

घटना कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव की है, जहाँ गांव के सीतला प्रसाद की एक सप्ताह पहले मृत्यु हो गई थी। मोहल्ले व रिश्तेदार उनके तेरहवीं की तैयारी में जुटे थे। पिता की मौत के बाद से ही घर का बड़ा बेटा सोनू उम्र 27 गुमशुम रहता था और शुक्रवार की रात वह शराब पीकर घर आया और देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मोहल्ले वालों के मुताबिक युवक शराब का आदी था और हर वक्त शराब के नशे में रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। वही युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।