Kaushambi: जिलाधिकारी सुजीत कुमार (District Magistrate Sujit Kumar), ने 8वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर उदयन सभागार में आयोजित वीर नारियों, वीरता व विशिष्ट पदक विजेताओं के अभिनंदन कार्यक्रम में वीर नारियो- प्राची शुक्ला, जावित्री देवी व संगीता यादव को अंगवस्त्र, मोमेंटो व सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने वरिष्ठ पूर्व सैनिक-हवलदार दशरथ लाल, सूबेदार जय नारायण मिश्रा तथा सिपाही अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी को अंगवस्त्र व सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस 14 जनवरी 2017 से मनाया जाना प्रारंभ हुआ है। यह दिवस प्रथम जनरल क0े एम0 करियप्पा के सेवानिवृत तिथि 14 जनवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद कौशांबी (Kaushambi) एक ऐतिहासिक जनपद है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुर्गा भाभी ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर देश को आजाद कराने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि कौशांबी (Kaushambi) जनपद के पूर्व सैनिकों ने विभिन्न युद्धों में वीरता का परिचय देकर जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण बंधु की बैठक में सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि जब भी आप लोगों को कोई भी समस्या हो, बिना संकोच के तत्काल अवगत करायें। समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेंगा। पूर्व सैनिक दशरथ लाल करवरिया ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए शुभ दिन है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण किया जाता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड तथा पूर्व सैनिक राजमन पाल, अवधेश कुमार मिश्रा, शारदा प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, संजीव कुमार चौरसिया एवं सुनील कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।