कौशाम्बी जिलाधिकरी ने की गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा

लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में तेजी से प्रगति लाने के डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0
101
Kaushambi District Magistrate

कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार (Kaushambi District Magistrate Sujit Kumar) द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहें गोल्डेन कार्ड की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में कौशाम्बी जिलाधिकरी (Kaushambi District Magistrate) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार प्रतिदिन/प्रतिमाह बनाये जा रहें गोल्डेन कार्ड की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने जिलापूति अधिकारी एवं सभी पूर्ति निरीक्षकों को कोटेदार के माध्यम से अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पंचायत सहायकों द्वारा बनाये जा रहें गोल्डेन कार्ड के कार्यों की नियमित समीक्षा किया जाय तथा अपेक्षित सहयोग न करने वाले पंचायत सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक ओम त्रिपाठी ने बताया कि जनपद कौशाम्बी (Kaushambi) में अब तक 03 लाख 55 हजार 119 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें है बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।