कौशाम्बी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनशिकायतें

राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के दिये निर्देश।

0
38

कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार (Kaushambi District Magistrate Sujit Kumar) एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव (Brijesh Kumar Srivastava) ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मंझनपुर में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें। थाना मंझनपुर में कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये।

कौशाम्बी जिलाधिकारी (Kaushambi District Magistrate) ने थाना चरवा में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें। थाना चरवा में कुल 08 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी चायल, नायब तहसीलदार, थाना अध्यक्ष चरवा, हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, पुलिस चौकी इंचार्ज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।