Kaushambi: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा जरूरतमंदों के लिए खूब मददगार साबित हो रहीं है। कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में वर्तमान में 102 की 28 एम्बुलेंस संचालित हैँ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी हो चुकी 4 एम्बुलेंस की जगह नयी एम्बुलेंस जनपद को भेज दी गयी है। कौशाम्बी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चारों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सी एम ओ ऑफिस की तरफ से 102 एवं 108 एम्बुलेंस के नोडल हिमांशू भूषण, डी पी एम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे। साथ ही साथ ई एम आर आई जी एच एस कंपनी (102 एम्बुलेंस) के रीजनल मैनेजर धीरज यादव, प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव, जिला प्रभारी महेश कुमार भी उपस्थित रहे।
कौशाम्बी जनपद को मिली 4 नयी 102 एम्बुलेंस
सीएमओ ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।