कौशांबी: तीर्थयात्रा पर निकले श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

साइकिल सवार को बचाने में बस पलटी, साइकिल सवार सहित 2 दर्जन तीर्थयात्री घायल।

0
34
Kaushambi

Kaushambi: फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोस अंतर्गत अफोई गांव व कौशांबी (Kaushambi) जनपद की सीमा के समीप श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु जख्मी हो गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक कानपुर शहर से 60-65 श्रद्धालु एक बस में सवार होकर रविवार को कड़ाधाम स्थित मां शीतला देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि जैसे ही अफोई गांव के समीप बस पहुँची थी, तभी एक डंपर ने ओवरटेक किया। इसके चलते सामने से आ रहे साइकिल सवार राहुल निवासी बाकरगंज गौंती सुल्तानपुर घोस को बचाने के चक्कर में बस पलट गई।

हालांकि राहुल भी हादसे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं बस में सवार कानपुर के बर्रा बाइपास निवासी हरिशंकर, रजनी शर्मा, मीरा देवी, रामादेवी, चौराहा निवासी प्रीती व मां बीना श्रेष्ठ सहित दो दर्जन लोग जख्मी हो गये। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही मौके पर चीख पुकार मच गयी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस चालक व कंडक्टर भाग निकले।

कड़ाधाम पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार कराया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।