Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और उपमुख्यमंत्री के बेटे ने आर्य पब्लिक स्कूल के समीप ग्राम समाज की भूमि पर अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने के उपरांत पीड़ितों के साथ बेजा हरकत कर जमीन पर कब्जा कर लिया। जमीन कब्जा करने में पुलिस ने सहयोग दिया है। जन अधिकार सेना इस मामले का विरोध करती है।
जन अधिकार सेना के पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सिराथू तहसील के घन का पूरा मजरा भडेसर में स्थित आर्य पब्लिक स्कूल के समीप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार द्वारा लाठी के बल पर वर्षो की कब्जा की गई। ग्राम समाज की भूमि पर लाठी के बल पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। ठाकुर ने कहा कि गरीबों के साथ पुलिस की लाठी के बल पर उपमुख्यमंत्री के बेटे ने जमीन हड़प ली है।
उसका जन अधिकार सेना विरोध करती है। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को ठाकुर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के सुपुत्र योगेश कुमार द्वारा दर्जनों लोगों को पुलिस से पिटवाकर अभिलेख में छेड़छाड़ करते हुए जमीन पर कब्जा किया गया। जन अधिकार सेना इस मामले को शासन प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री से जांच करा कर न्याय करने की मांग करेगी।