Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी जिले में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का भ्रमण, चौपाल और निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के निजी सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज मूरतगंज के नरवर पट्टी मौजा देवरा में आयोजित ग्राम चौपाल, मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्राम उत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित विष्णु महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवम विभागीय निरीक्षण और पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद एवम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले थे, परंतु उनका कौशाम्बी भ्रमण कार्यक्रम आज निरस्त हो गयी है।