कौशाम्बी: फाँसी पर झूलती मिली वृद्ध की लाश

0
16
Uttar Pradesh

Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में बीती रात 1:00 बजे फांसी लगाकर एक वृद्ध व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी चंद्रकेश उम्र लगभग 61 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। परिजनों के मुताबिक मानसिक विछिप्त चंद्रकेश ने बीती रात घर मे फाँसी लगा ली। घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे। जब मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही चरवा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।