कौशाम्बी: बाग में पेड़ से बंधा मिला युवक का शव

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
15
Kaushambi

Kaushambi: पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे में अमरूद के बाग में एक युवक का शव पेड़ से बंधा हुआ मिला है। युवक के दोनों पैर जमीन पर पूरी तरह से टिके हुए हैं। परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ से बांधने का आरोप लगाया है। युवक लखनऊ में रहकर मिस्त्री का काम करता था। 26 जून की रात्रि में 11:00 लखनऊ से वह वापस घर आया था और 27 जून को 11:00 बजे दिन में घर से बाइक लेकर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली।

28 जून की सुबह गांव वालों ने देखा कि अमरूद के बाग में रस्सी के सहारे युवक का शव पेड़ पर बंधा हुआ है। दोनों पैर जमीन पर टिके हुए हैं। मामले की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ से बांधने का आरोप लगाया है।

घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा के गाँधी नगर निवासी गोविंद कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र अलगू लखनऊ में रहकर मिस्त्री का काम करते थे। वह 26 जून की रात्रि अपने गांव वापस लौटे थे और 27 जून को 11:00 बजे सुबह बाइक लेकर घर से निकल गए लेकिन वापस नहीं लौटे। वापस न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। 28 जून की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे तो देखा कि अमरूद के बाग में पेड़ से एक शव बंधा हुआ है, जिसके दोनों पैर जमीन पर पूरी तरह से टिके हुए हैं। मामले की सूचना लोगों ने अलगू के परिवार को दी। लाश पेड़ से बंधी होने की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।

2 वर्ष पहले अलगू की शादी राजकुमारी के साथ हुई थी। पति की मौत की जानकारी मिलते ही अपने 2 माह के बेटे सूरज के साथ राजकुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अलगू की हत्या क्यों की गई है? यह रहस्य बरकरार है। परिजनों ने हत्या कर लाश को पेड़ से बांधने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक अलगू की मौत से पर्दा नहीं उठा है।