कौशाम्बी: रेल लाइन पर मिला स्कूली छात्रा का शव, परिवार में मचा कोहराम

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई।

0
21

Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में स्कूली छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा द्वारा सुसाइड किए जाने की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही का है, जहाँ परसरा की रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनो में कोहराम मच गया, परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा निवासी कैलाश सरोज की 15 साल की बेटी नैनसी भरवारी कस्बे के कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। कहा जा रहा है कि नैनसी सोमवार की स्कूल आई थी, स्कूल में टीसी मांग रही थी। इस दौरान टीचर से बहस हो गई और वह नाराज होकर बाहर निकल गई, लेकिन स्कूल से वापस जाने के दौरान उसका शव रेलवे लाइन पर क्षत – विक्षत हालत में मिला। वह रेलवे लाइन पर कैसे पहुंची यह नहीं पता चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।