कौशाम्बी: भरवारी के ऐतिहासिक दशहरा मेला में दंगल का हुआ आयोजन,

0
93

Uttar Pradesh: यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में आयोजित होने वाले दो दिवसीय दशहरा मेला (Dussehra fair) में दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दूर दूर से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच से एक दूसरे को पटखनी दी और जीत हासिल की। दंगल में जीत दर्ज करने वाले पहलवानों को मेला कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया गया।

भरवारी कस्बे में सैकड़ो साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए पुरानी बाजार में दो दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन किया गया। इस दशहरा मेला (Dussehra fair) के दूसरे दिन दोपहर में महिला मीना बाजार मेला और दंगल का आयोजन किया जाता है।

राम वाटिका मैदान में होने वाले दंगल में दूर दूर से आए पहलवान अपने दांव आजमाते है और दूसरे पहलवानों को पटखनी देकर जीत दर्ज करते है। दंगल में जीत दर्ज करने वाले पहलवानों को कमेटी के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। दंगल का आयोजन रामलीला कमेटी के दंगल व्यवस्थापक मोहित सोनी, सोनू केसरवानी, रोहित केसरवानी, गुड्डू मिश्रा, संतोष केसरवानी उर्फ नागा व विपिन केसरवानी द्वारा आयोजित की जाती है।

साथ ही रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सोनी, महामंत्री उपान्शू केसरवानी, अमित कुमार वर्मा दीपू, शिव कुमार, अभिजीत केसरवानी, पल्लो केसरवानी, हर्ष केसरवानी सहित अन्य लोग शामिल हो गये। वही इस दौरान नगर के श्रीराम लीला कमेटी के सभी पदाधिकारी सहित नगर के गणमान्य लोग दंगल देखने आये हैं।

दंगल में महिला पहलवान कुश्ती में आकर्षण का केन्द्र रही, तो वही पुरुष पहलवानों ने भी अपने अपने दाव खेले। दंगल के अन्त में रामकिशन व मोहर सिंह का फाइनल कुश्ती कमेटी द्वारा कराया गया, जिसमें दोनों पहलवानों नें जोर- शोर से कुश्ती लड़ी जिसको रामकिशन पहलवान ने जीता। जीते हुये पहलवान को कमेटी व नगर के लोगों द्वारा जीत की ट्राफी व नगद पुरुस्कार वितरण किया।

इस दौरान दंगल व मीना बाजार में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिये दंगल देखने सिराथु सर्किल अफिसर, चौकी प्रभारी भरवारी पुलिस प्रशासन अपने महिला व पुरुष सिपाहियों के साथ नगर की देखरेख मेला के चप्पे – चप्पे पर करती दिखी।