Kaushambi: बेसिक शिक्षा विभाग का प्राथमिक विद्यालय के सी पुरवा चरवा इन दिनों फिर एक प्रधानाचार्य के कारनामे से सुर्खियों में है। विद्यालय की रसोइया सुगगन देवी पत्नी रामलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि स्कूल के भोजन सामग्री में प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह जहर का छिड़काव कर स्कूली बच्चों को मारने का प्रयास कर रही है। रसोईया का कहना है कि जिस कमरे में भोजन सामग्री रखी थी, उस कमरे में भोजन सामग्री गेंहू चावल लेने जाने से ही जहर की तीव्रता की महक से वह बेहोश हो गई और अस्पताल में भर्ती हो कर इलाज कराया है। उनका कहना है कि जिस समय वह जहर की तीव्रता से बेहोश हुई है। प्रधानाध्यायिका अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। मामला 22 सितंबर की सुबह लगभग 10 बजे का बताया जा रहा है। यदि प्रधानाध्यापिका द्वारा भोजन सामग्री में जहर मिलाया गया है तो यह मामला बड़ा गंभीर है। इस मामले में जिला अधिकारी को संज्ञान लेकर भोजन सामग्री की विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच करा कर दोषी को कठोर दंड दिए जाने की जरूरत है।
रसोईया सुग्गन देवी का कहना है कि प्रधानाध्यापिका उसके साथ गाली गलौज करती हैं। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं उसे जान से मारने की धमकी देती रहती है। रसोईया का कहना है कि झूठा आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापिका कहती हैं कि तुम्हारी बेटी की शादी में 15 हजार रुपए तुम्हें उधार दिए थे। तुमने वापस नहीं किया। तुम्हें इसी मुकदमे में फसा देंगे। रसोइया की बातों को मानकर तमाम ग्रामीण रसोईया के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई है तो उनका कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई गई है। प्रथम दृश्यता प्रधानाध्यापिका भोजन सामग्री में जहर मिलाने की दोषी पाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और टीम बनाकर संपूर्ण प्रकरण की जांच कराई जा रही है। प्रकरण में जो दोषी पाया जाएगा उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।