Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराये जाने एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत सीओ चायल मनोज रघुवंशी ने अभियान चलाया।
सीओ चायल ने थाना पिपरी व संदीपनघाट पुलिस बल एवं एसएसटी टीम के साथ कौशाम्बी एवं प्रयागराज बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 11 वाहनों में अवैध तरीके से लगे हूटर निलवाते हुए यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान गाड़ियों में हूटर लगाकर भाैकाल बना रहे नेताओ की गाड़ियों से हूटर निकाल दिया गया तो वह छटपटाते दिखे।
सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती के साथ कराया जा रहा है। कई वाहनों से हूटर हटवाए गए हैं। उन्होने ने बताया कि एसपी के निर्देशन में यह अभियान निरन्तर जारी है। जिस भी वाहन पर हूटर, पार्टी का झंडा, पोस्टर लगा मिलेगा, उनका चालान करते हुए उसे हटवाया जाएगा। केवल अनुमति प्राप्त वाहनों पर ही पार्टी का झंडा लग सकता है। उन्होंने अपील किया कि जिनके भी वाहनों पर ये सब लगा हो वह पहले ही निकाल दें, अन्यथा कार्रवाई की जद से होकर गुजरना पड़ेगा।