कौशाम्बी: ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने रैली के माध्यम से जनता को किया जागरुक

मतदान का बहिस्कार कर कम्पंनियों मे जमा धन वापस करने की सरकार से की मांग।

0
33

Kaushambi: सरकार की दोहरी नीति से जनता का विभिन्न कम्पंनियों मे जमा धन वापस नही मिलने पर एजेन्टों के ऊपर गाज सी गिर गई है। ना जाने कितने एजेन्ट अपना घर छोंड़ कर पलायन हो गये हैं तो कितने एजेन्ट अपना परिवार छोंड़कर अपनी जान तक गंवा चुके हैं। जहां एक तरफ केन्द्र सरकार ने ही विभिन्न चिटफन्ड कम्पंनियों को धन जमा करने का लाईसेन्स दिया था। दूसरी तरफ वही सरकार ने विभिन्न चिटफन्ड कम्पंनियों को बन्द करने का आदेश दे दिया यानि लाईसेन्स रद्द कर दिया, जिससे जनता की गाढ़ी कमाई की रकम डूबने के कगार पर है।

चायल तहसील क्षेत्र के कुछ पीड़ित एजेन्टों ने नई दिल्ली रामलीला मैदान मे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद जी के 31जुलाई 2023 को होने वाली विशाल रैली को संबोधित करेंगे जिसके तत्वाधान मे लोधउर गांव मे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ घूम घूम कर लोगों को जागरुक किया और मतदान का बहिष्कार करते हुए पहले भुगतान फिर मतदान का नारा लगाते हुए दिल्ली मे होने वाली रैली मे चलने का आवाहन किया। इस कर्यक्रम मे मौजूद कार्यकर्ता डा गनेश प्रसाद, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, राजू प्रसाद, रामबाबू केशरवानी, सुनील कुमार, अमृत लाल, प्रिन्स कुमार, पियूष कुमार व अन्य साथी मौजूद रहे।