कौशांबी: मजदूर के घर सेंध कर चोरों ने जेवरात समेत चोरी किये 22 हजार नगद

0
25

Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत चरवा के बहादुरपुर में आधी रात को सेंधमारी कर मजदूर के घर में रखा सोने चांदी का जेवर और नगद रुपए चोरी कर लिये। मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी लेकिन पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के बहादुरपुर मजरा में रंजीत कुमार पुत्र शिवलाल के घर में रात के करीब डेढ़ बजे चोरी कर ली। चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध कर घर के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात समेत 22 हजार रूपए नगदी उठा ले गए। रंजीत कुमार सोमवार को बाबाधाम कांवर लेकर वापस गया था और रात में बच्चो सहित घर की छत पर सो रहा था।

देर रात में चोरों ने मौका देख कर रंजीत के घर में सेंध कर चोरी कर ली। घर के अन्दर आवाज सुनकर रंजीत की पत्नी की आंख खुली तो रंजीत को जगाने गई और जब तक शोर गुल सुनकर चोर घर से निकल कर भाग गए। मामले की सूचना रंजीत ने चरवा थाना में दर्ज कराई। सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई।