Kaushambi: चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के पेट्रोल पंप से सौ मीटर की दूरी पर मोटरसाईकिल पर सवार होकर खबर कवरेज करने के लिए चरवा थाना जा रहे पत्रकार को एक दबंग ने जबरन रास्ते में रोककर गाली – गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी है। दबंग ने पत्रकार को एक सप्ताह के भीतर जान से मार डालने की बात कही है, जिससे पत्रकार भयभीत है। उक्त घटना से इलाके के पत्रकार खासा नाराज और अक्रोशित हैं। पत्रकारों ने दबंग के खिलाफ थाने में पहुंच कर सख्त कार्रवाई की माग की है।
बता दें कि कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के ग्राम चरवा उत्तर थोक के रहने वाले मिश्री लाल पुत्र राम लौटन जो पेशे से पत्रकार हैं। वह अपने घर से शुक्रवार की शाम समय करीब पांच बजे ख़बर कावरेज करने के लिए चरवा थाना जा रहें थे। जैसे ही पत्रकार मिश्री लाल पेट्रोल पंप से 100 मीटर आगे भरवारी रोड की तरफ पहुंचे ही थे कि पहले से भरवारी रोड के किनारे पान की गुमटी पर पत्रकार के गांव का ही विवेक कुमार पुत्र सिद्ध नरेश उर्फ लल्लू जो संविदा लाइनमैन कर्मचारी है। उसने पत्रकार मिश्रीलाल को रोक लिया और उसे भद्दी – भद्दी गाली – गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। उसने पत्रकार को गोली व बम से मार डालने की धमकी देते हुए कहा कि मैं तुझे एक सप्ताह के अंदर जान से मार दूंगा।
उक्त दबंग के द्वारा पत्रकार को धमकी देते समय घटना स्थल पर गणेश साहू पुत्र हरिश्चंद्र निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा और कुछ अज्ञात लोग मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने दबंग के द्वारा पत्रकार को धमकी देते हुए सुना और देखा है। पत्रकार मिश्रीलाल को डर है कि उसके साथ किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसका ज़िम्मेदार उक्त दबंग विवेक कुमार होगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई और पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराने और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।