कौशाम्बी: ट्रिपल मर्डर कांड में विवादित जमीन पर बने दो दर्जन अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्डोजर

0
54

Kaushambi: जिले में ट्रिपल मर्डर कांड में विवादित जमीन पर बने अवैध निर्माण पर एसडीएम और सीओ चायल के नेतृत्व में बुलडोजर की कार्यवाई शुरू कर दी गई है। दो दर्जन अवैध निर्माण को ढहाए जाने की कार्यवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है। पीएसी और भारी मात्रा में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर की कार्यवाई में जुटे हुए है।

ज्ञात हो कि एसडीएम दीपेंद्र यादव एसडीएम और सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में दो जेसीबी से अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है। भारी मात्राएं पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन की यह कार्यवाई हो रही है।

एसडीएम चायल (Chail) दीपेंद्र यादव ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना पर यह कार्यवाई की जा रही है। अभी ट्रायल मर्डर के आरोपियों के घरों पर कार्रवाई की प्रक्रिया नही हो रही है।‌ प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपियों के घरों पर भी कार्यवाई एक जायेगी।